हिंदी विषय को अधिक रुचिकर बनाने के लिए सुझाव देते हुए शिक्षा निदेशक को पत्र लिखिए।
शिक्षा निदेशक महोदय,
शिक्षा निदेशालय,
दिल्ली।
विषय : हिंदी विषय को अधिक रुचिकर बनाने के संबंध में।
मान्यवर,
हिंदी हमारी राजभाषा है। दिनोंदिन हिंदी का क्षेत्र विस्तत होता जा रहा है, परंतु फिर भी हिंदी को एक उपेक्षित विषय माना जाता है। इसका एक कारण तो केवल पाठ्य-सामग्री का अध्ययन और हिंदी विषय के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में अनभिज्ञता है। हिंदी विषय को यदि अधिक रुचिकर बना दिया जाए तो अवश्य ही हिंदी विषय के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ेगी।
इसके लिए पाठ्यपुस्तकों में संकलित पाठों के लेखों एवं कवियों द्वारा समय-समय पर संगोष्ठियों का आयोजन किया जाए। कवि सम्मेलन तथा अन्य प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। कुछ अंतराल पर हिंदी कार्यशालाएँ करवाई जाएँ, जिनमें विषय विशेषज्ञों दवारा हिंदी के क्षेत्र में उपलब्ध नौकरी के अवसरों के बार में जानकारी दी जाए।
आज हिंदी का क्षेत्र अध्यापन अथवा लेखन तक ही सीमित नहीं है। सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, पत्रकारिता, प्रशासनिक सेवाओं के साथ-साथ निजी प्रतिष्ठानों में हिंदी अधिकारी तथा अन्य पदों पर भी हिंदी विषय की शिक्षा लेकर पहुंचा जा सकता है। राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी आज हिंदी का विस्तार हो रहा है। विदेशों की अनेक कंपनियों भारत में अपने कार्यालय खोल रही हैं और उनमें हिंदी के लिए पूर्ण अवसर उपलब्ध हैं।
यदि उपर्युक्त सुझावों पर ध्यान दिया जाए और उन्हें कार्यान्वित किया जाए, तो निश्चय ही हिंदी के प्रचार-प्रसार तथा इस विषय को अधिक रुचिकर बनाने में सफलता मिलेगी।
भवदीय,
क०ख०ग०
दिनांक : 03.09.20…