Hindi Letter on “Doordarshan Director ko Desh Bhakti ke karyakram prasarit karne hetu Patra”, “देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता संबंधी कार्यक्रम प्रसारित करने हेतु पत्र”.

दूरदर्शन के निदेशक को पत्र लिखकर देशभक्ति एवं राष्टीय एकता संबंधी अच्छे कार्यक्रम प्रसारित करने के लिए निवेदन कीजिए।

 

सेवा में,

निदेशक महोदय,

दूरदर्शन केंद्र,

नई दिल्ली-110001

 

विषय : देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता संबंधी कार्यक्रम प्रसारित करने हेतु।

महोदय,

मैं दूरदर्शन का नियमित दर्शक हूँ तथा दूरदर्शन पर प्रसारित लगभग सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम देखता हूँ। आज पाश्चात्य सभ्यता और बढ़ते भौतिकवाद से अनेक सामाजिक समस्याएँ उत्पन्न हो गई हैं। वैसे भी हमारा देश विभिन्न धर्मों व संप्रदायों में बँटा होने के कारण सांप्रदायिकता, जातिगत द्वेष, दंगे, क्षेत्रवाद आदि समस्याएँ देश की एकता के लिए खतरा उत्पन्न कर रही हैं।

निजी चैनल तो पूरी तरह व्यावसायिक हैं, परंतु आजकल दूरदर्शन पर भी अनेक कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता को तोड़ने वाले सिद्ध हो रहे हैं। आपसे गुजारिश है कि दूरदर्शन पर ऐसे कार्यक्रम प्रसारित किए जाएँ, जो जनता में देशभक्ति, सौहार्द, भाईचारे जैसे भावों को उत्पन्न करने के साथ-साथ जातिगत व धर्मगत द्वेषों एवं भेदभावों को दूर करने में सहायक हों। दूरदर्शन एक राष्ट्रीय सेवा है, जिससे पूरे देश के लोग जुड़े हैं, इसलिए कार्यक्रम प्रसारण के चुनाव के समय का भी ध्यान रखा जाए। ये कार्यक्रम हमारी राष्ट्रीय एकता को तोड़ने वाले नहीं अपितु जोड़ने वाले हों तथा देशभक्ति तथा सद्भाव की भावना दृढ़ करने में सहयोगी हों।

आशा है आप मेरी इस प्रार्थना पर ध्यान देकर सकारात्मक कदम उठाएँगे।

धन्यवाद।

भवदीय, क०ख०ग०

दिनांक : 10.05.20…….

Leave a Reply