Hindi Letter on “Bijli ki chori aur uske virudh karyavahi karne ke sambandh me Sampadak ko patra”, “बिजली की चोरी के संबंध में संपादक को पत्र”.

बिजली की चोरी के विरुद्ध कार्यवाही करने का आग्रह करते हुए किसी प्रसिद्ध समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।

 

शौर्य अग्रवाल,

30-डी, पश्चिम विहार,

नई दिल्ली।

संपादक महोदय,

पंजाब केसरी,

नई दिल्ली।

विषय : बिजली की चोरी के संबंध में।

महोदय,

आपके लोकप्रिय समाचार-पत्र के माध्यम से मैं दिल्ली में की जाने वाली बिजली की चोरी के संबंध में अपने विचार दिल्ली विद्युत बोर्ड तथा दिल्ली सरकार तक पहुँचाना चाहता हूँ। कृपया मेरे इस पत्र को अपने समाचार-पत्र में प्रकाशित करने का कष्ट करें।

दिल्ली में बिजली की आपूर्ति उसकी खपत से कम होने के कारण इसमें कटौती की जाती है, जिससे दिल्ली के निवासियों को, विशेष रूप से गरमी के दिनों में बहुत कठिनाई होती है। दिन में एक-दो बार एक-एक, दो-दो घंटों के लिए बिजली काट दी जाती है। कई बार तो घंटों तक बिजली की आँख-मिचौनी चलती रहती है। इस समस्या के कारणों में एक प्रमुख कारण गैरकानूनी ढंग से बिजली की चोरी किया जाना भी शामिल है। अनेक स्थानों पर लोग बिजली के तारों पर तार डालकर बिजली की चोरी कर लेते हैं तथा इस प्रकार उन्हें चोरी की गई बिजली के उपयोग का भुगतान भी नहीं करना पड़ता। अनेक स्थानों पर तो अधिकारियों की मिलीभगत से यह कार्य किया जाता है। कुछ औद्योगिक इकाइयाँ भी इस कार्य में संलग्न हैं। ऐसा हो ही नहीं सकता कि अधिकारियों को इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी न हो, पर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी इस प्रकार की घटनाओं से मुंह मोड़ लेते हैं। बड़े पैमाने पर की जा रही बिजली की चोरी के कारण भी दिल्ली में बिजली का संकट और गंभीर हो गया है। मेरा दिल्ली विद्युत बोर्ड तथा प्रशासन के अधिकारियों से आग्रह है कि वे इस संबंध में अविलंब कठोर कदम उठाएँ तथा बिजली की गैरकानूनी चोरी करने वालों को सख्त-से-सख्त सजा का प्रावधान करें।

सधन्यवाद।

भवदीय,

शौर्य अग्रवाल

दिनांक : 20.10.20……

Leave a Reply