अपने क्षेत्र में एक पार्क विकसित करने के लिए निगम अधिकारी को पत्र लिखिए।
प्रेषक
जयराम भारद्वाज,
प्रधान, नांगलोई सैयद, नई दिल्ली।
उपायुक्त महोदय,
दिल्ली नगर निगम, गजौरी गार्डन,
नई दिल्ली।
विषय: पार्क विकसित करने के संबंध में।
महोदय,
मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान सैयद नांगलोई के निवासियों की ओर से अपने क्षेत्र में एक पार्क विकसित करवाने की प्रार्थना के संबंध में आकृष्ट करना चाहता हूँ।
मान्यवर, सैयद नांगलोई एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ एक भी ऐसा पार्क नहीं है, जिसमें प्रात:-सायं प्रमण करके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया जा सके। यदयपि यहाँ पाकों के लिए दो स्थान छोड़े गए हैं तथापि ये दोनों आजकल कूड़े-कचरे से भर गए हैं। लोग इन खाली स्थानों पर अपने घरों का कूड़ा-करकट फेंक देते हैं, जिनमें से बदबू भी आती रहती है। क्षेत्र के निवासियों को आशंका है कि यदि ये दोनों स्थान कुछ समय तक और इसी प्रकार खाली पड़े रहे, तो इन पर झुग्गी-झोपड़ियाँ बन जाएँगी तथा बाद में उन्हें हटाना भी मुश्किल हो जाएगा। साथ ही यदि इन पर कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों ने कब्जा करना शुरू कर दिया, तो फिर यह प्रक्रिया रुकने का नाम नहीं लेगी और इस क्षेत्र के निवासी पार्क की जगह से हाथ धो बैठेंगे।
आपसे अनुरोध है कि इस समस्या को अत्यंत गंभीरता से लें और तत्काल इन दोनों स्थानों पर पार्क विकसित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दें।
धन्यवाद।
भवदीय,
जयराम भारद्वाज
दिनांक : 13.5.20…….