मित्र को नव वर्ष के उपलक्ष्य में शुभकामना पत्र।
1, रघुवीर नगर,
दिल्ली-16
मित्रवर प्रमोद जी,
हार्दिक मिलन!
वर्ष मंगलमय हो। मैं कामना करता हूँ कि यह नव वर्ष आपके लिए नवीनता लिए हुए हो तथा आपके परिवार के लिये सुख-समृद्धि-हर्ष से परिपूर्ण हो। जीवन के मार्ग में यह वर्ष सफलता का सूचक हो। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि गत वर्षों की भाँति यह वर्ष भी आपके कुल के गौरव को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो।
इस अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक शुभ कामनाएँ स्वीकार करें।
तुम्हारा अभिन्न मित्र
सतीश