Hindi Letter “Mata ji ki Bimari ki Suchna dete hue Pita ji ko Patra”, “माता जी की अस्वस्थता की सूचना देते हुए पिता जी को पत्र” for Class 7, 8, 9, 10, 11 and 12 Students.

माता जी की अस्वस्थता की सूचना देते हुए पिता जी को पत्र।

 

बी-4 अशोक विहार,

दिल्ली-26

27, अप्रैल, 200…

परम पूज्य पिता जी,

सादर चरण वंदना

बहुत दिन हुए आपका कोई पत्र नहीं मिला। आशा है आप सकुशल होंगे। आप यह जानकर चिंतित अवश्य होंगे कि माता जी को पिछले 4-5 दिनों से ज्वर आ रहा है। हल्की खाँसी भी है। डॉ. शर्मा को दिखाया है। उन्होंने दवाई दी है तथा विश्राम करने को कहा है। परमात्मा यदि चाहेगा तो माता जी शीघ्र ही स्वस्थ हो जायेंगी। आप चिंता न करें। आजकल पप्पू आपको बहुत याद करता है। रात को नींद में पापा-पापा कहने लगता है। यदि आप समय निकाल सकें तो एक बार अवश्य आ जाएँ। आपके द्ववारा भेजी गई धन-राशि प्राप्त हो गई थी।

शेष सब कुशल मंगल है। मेरी पढ़ाई भी ठीक चल रही है।

आपका

आज्ञाकारी पुत्र

राकेश

Leave a Reply