Hindi Letter for”Aniyamit Bus seve me sudhar ke liye Parivahan nigam ke Prabandhak ko Patra”, “अनियमित बस सेवा में सुधार हेतु परिवहन निगम के प्रबन्धक को पत्र”

अनियमित बस सेवा में सुधार हेतु दिल्ली परिवहन निगम के प्रबन्धक को पत्र

प्रतिष्ठा में

प्रबन्धक महोदय,

दिल्ली परिवहन निगम,

सिंधिया हाउस, नई दिल्ली-110001

महोदय,

मैं आपका ध्यान शालीमार बाग से जन्तर मंतर, नई दिल्ली तक जाने वाली बस संख्या 166 की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। मैं और मेरे साथी इस बस से पहाड़गंज थाने तक आते जाते हैं। शालीमार बाग से सीधी हमारे विद्यालय तक आने वाली कोई बस नहीं है। पहाड़गंज चौक से हमें दूसरी बस बारटूटी चौक के लिए पकड़नी पड़ती है। इसकी अनियमितता के कारण हमें विद्यालय पहुँचने में देरी हो जाती है जिस के लिए दण्ड भुगतना पड़ता है। साथ ही पढ़ाई की भी हानि होती है। विद्यालय से लौटते समय भी ऐसी ही परेशानी उठानी पड़ती है। कभी-कभी तो प्रतीक्षा की अवधि घंटों में पहुँच जाती है और सवारियों से लदी बस हमारे प्रतीक्षा स्थल पर बिना रोके ही आगे बढ़ जाती है। इस सम्बन्ध में कई बार संवाहक से भी शिकायत की जा चुकी है। पर परिणाम ढाक के तीन पात ही निकला है।

आशा है, आप हमारी इस असुविधा की ओर विशेष ध्यान देंगे। अनियमित बस सेवा में सुधार अवश्य लायेंगे।

सधन्यवाद,

भवदीय,

गजेन्द्र सिंह

बी/डब्ल्यू 61 डी०डी०ए०फ्लैट (स्वयं वित्त योजना)

शालीमार बाग, दिल्ली ।

दिनांक…

Leave a Reply