विवाहोत्सव पर मंगलकामना सूचक पत्र
परीक्षा भवन,
दिनांक………..
प्रिय बंधु निखिल,
सप्रेम नमस्ते !
आशा है, तुम पूर्णतया स्वस्थ होगे । तुम्हारी अनुजा सौभाग्यकांक्षिणी सुषमा के विवाह का निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ। हृदय उल्लास से भर गया। इस शुभावसर पर तुम सपरिवार मेरी बधाई स्वीकार करो। मैं अपनी मंगल कामनाएँ प्रेषित कर रहा हूँ। प्रभु से प्रार्थना है कि भगिनी सुषमा अपने नए जीवन में अपने पति की अनन्य सहगामिनी बने और दोनों ही सुख, स्वस्थ एवं श्री सम्पन्न होकर प्रगतिशील जीवन की ओर अग्रसर हों।
तुम्हारा अभिन्न हृदय,
क ख ग,