प्रधानाचार्य को चरित्र सर्टिफिकेट के लिए पत्र
Principal ko Character Certificate ke liye Patra
प्रतिष्ठा में
श्रीयुत प्रधानाचार्य,
रामजस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नं० 1,
दरियागंज, नई दिल्ली- 110002
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैंने आपके विद्यालय से सन् 1998 ई० में सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी । अब मैंने कम्प्यूटर का कोर्स कर लिया है। मुझे एक संस्था में नौकरी मिल रही है। जिस कारण मुझे दो विशिष्ट व्यक्तियों से चरित्र सम्बन्धी प्रमाणपत्र लेकर जमा कराने हैं। अतः आप से विनम्र प्रार्थना है कि मुझे चरित्र सम्बन्धी प्रमाण-पत्र प्रदान कर कृतार्थ करें।
मैं वॉलीबॉल का अच्छा खिलाड़ी माना जाता था। मैं विद्यालय में सदैव कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासन पालक रहा था। इनके अलावा में विद्यालय के सभी उत्सवों, कार्यकलापों और खेल-कूद में सोत्साह भाग लेता रहा था। मेरे पिता एक सत्यनिष्ठ और राष्ट्रीयकर्ता हैं।
आशा है कि आप उपर्युक्त कारणों को दृष्टि में रखते हुए, ‘मुझे यथाशीघ्र चरित्र सम्बन्धी प्रमाण-पत्र देकर कृतार्थ करेंगे।
सधन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
पुलकित सचदेवा
दिनांक 5.12…………….