अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आर्थिक सहायता के लिये प्रार्थना-पत्र।
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
शाह इंटरनेशनल स्कूल
अंबिका विहार
नई दिल्ली
16 जुलाई, 200…
विषय-आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थना-पत्र।
मान्यवर,
सविनय निवेदन यह है कि आपके विद्यालय की कक्षा अष्टम विभाग ‘क’ का छात्र हूँ। मैं एक ऐसे परिवार से संबंध रखता हूँ, जिसकी आय के साधन बहुत सीमित हैं। घर में आठ सदस्य हैं वे मेरे पिताजी के वेतन पर निर्भर करते हैं। मेरे पिता केवल 2200 रुपये प्रति मास कमाते हैं, जिससे परिवार का गुजारा ही मुश्किल से चल पाता है।
पढ़ाई में मेरी अत्यधिक रुचि है। मैं कक्षा में हमेशा प्रथम आता हूँ। विद्यालय का ऐसा कोई उत्सव नहीं जिसमें मैं भाग न लेता हूँ। विद्यालय के क्रिकेट टीम का मैं कप्तान भी हूँ।
आर्थिक कठिनाई के कारण मेरे माता-पिता मुझे पढ़ाने में असमर्थ हैं। यदि आप मेरा शुल्क क्षमा करके मुझे छात्र-वृत्ति देने की कृपा करेंगे, तो मैं अपनी पढ़ाई जारी रख पाऊँगा। आपकी कृपा मेरे लिए वरदान सिद्ध होगी।
आशा करता हूँ आप मेरी प्रार्थना पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके कृपापात्र बनाएँगे।
सधन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी शिष्य
ललित कक्षा
अष्टम ‘क’