आपका नाम मोनिका है। आपक छात्रा वास में रहती है। आपने स्कूल की फीस भरनी है और नई कक्षा की पुस्तक भी खरीदनी है। अतः पत्र लिखकर आप अपने पिता जी से 2500 रु० की माँग कीजिए।
Pita ji se School Fees aur New Books ke liye 2500 Rupye mangane ke liye Patra
10-ए
महावीर मार्ग,
पूज्य पिता जी,
होशियारपुर सादर प्रणाम।
आपको यह शुभ समाचार पढ़कर अत्यन्त प्रसन्नता होगी कि मैं अपनी कक्षा में प्रथम आई हैं और अब आठवीं कक्षा में हो गई हूँ। मैंने अपनी नयी कक्षा की फीस जमा करवानी है। इसके साथ-साथ नई कक्षा की पुस्तकें और कापियाँ भी खरीदनी हैं। मुझे 2500 रु० शीघ्र अति शीघ्र भेजने की कृपा करें ताकि मेरी पढ़ाई खराब न हो। घर में माता और दादा जी को प्रणाम। अमनदीप को स्नेह भरी नमस्ते।
आपकी प्रिय पुत्री,
मोनिका।