Hindi Letter for “Pichde Gaon me Samajik Karya ka Anubhav Mitra ko patra me bataye”,”सामाजिक कार्य करते हुए अनुभव मित्र संग पत्र द्वारा व्यक्त करें”

किसी पिछड़े गाँव/ बस्ती में सामाजिक कार्य करते हुए आपको जो अनुभव हुए, उनको मित्र को लिखे पत्र में प्रस्तुत कीजिए।

परीक्षा भवन

दिनांक…….

विषय : सामाजिक कार्य करते हुए अनुभव

प्रिय रॉकी

नमस्कार!

आज सुबह ही तुम्हारा पत्र मिला। में भी आज ही चंडीगढ़ से लौटा हूँ। तीन दिन पहले बड़े भाई का पत्र आया था। सखना झील के सफाई अभियान में उन्हें हिस्सा लना था। इस कार्य में में भी हाथ बंटाना चाहता था। इसलिए चला गया। दो दिन तक सुखना झीलकी सफाई की गई। मैंने देखा स्कूल-कॉलेज के बच्चों से लेकर बड़े-बूढे तक बहुत उत्साह के साथ स्वच्छता अभियान में जरे थे। एक अस्सी वर्ष की वृद्धा जो बैसाखी से चल रही थी, वह भी अपने सामर्थ्य के अनुसार इस अच्छे कार्य में जुटी थी। मैंने भी झील के आसपास फावड़े से अवांछित घास दूर की। इस कार्य में मुझे बहुत आनंद आया। सुखना झील की सफाई में इतना आनंद आया कि अब तो मैंने हर छुट्टियों में वहाँ जाने का निश्चय कर लिया है। आशा है तुम भी अगली बार मेरे साथ इस काम में योगदान करोगे।

तुम्हारा मित्र

कुलेश कुमार।

Leave a Reply