परीक्षा के दिनों में बजने वाले लाऊडस्पीकरों को बन्द करवाने के लिए अपने नगर के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखो।
Pariksha ke Dino me Loudspeakers ko band kavane ke liye Adhikari ko Patra
सेवा में
डिप्टी कमिश्नर महोदय,
…………………………..शहर
7 अगस्त, 2011
मान्यवर,
मैं आपका ध्यान परीक्षा के दिनों में पढ़ाई में कठिनाई उत्पन्न करने वाले लाऊडस्पीकरों की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। आप को मालूम है कि आजकल त्रैमासिक परिभाषाएं चल रही हैं। हम छात्र आप से प्रार्थना कर रहे हैं कि आजकल भी प्रातः काल से ही लाऊडस्पीकर बजने आरम्भ हो जाते हैं और रात तक कहीं-न-कहीं पूरे जोर से बजते रहते हैं।
प्रातः काल मन्दिर, गुरू द्वारे आदि धार्मिक स्थानों में लाऊड स्पीकर बजते हैं। दिन में फिल्मों का विज्ञापन करने वाले ऊँची आवाज में लाऊड स्पीकर बजाते हैं। इस प्रकार के शोर से हमारी पढ़ाई में विघ्न होता है तथा ध्यान बंटता रहता है। फिल्मी गीतों की धुनें कानों से टकराती हैं और अध्ययन से मन हट जाता है।
आप से प्रार्थना है कि हमारे भविष्य और अमूल्य समय का ध्यान रखते हुए हमारी प्रार्थना पर गौर करेगें तथा इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश देंगे ताकि हम छात्र एकाग्रचित होकर अपना अध्ययन में जुटे रहे। आशा है आप तुरन्त ही हमारी प्रार्थना पर गौर करेंगे।
विनीत
छात्र वर्ग