Hindi Letter for “Niji Jeevan me Sting Operation ke dakhal par sampadak ko patra”,”निजी जीवन में स्टिंग ऑपरेशन के दखल के संदर्भ में संपादक को पत्र”

निजी जीवन में स्टिंग ऑपरेशन के दखल के संदर्भ में संपादक को पत्र

परीक्षा भवन

दिनांक………..

सेवा में

कार्यकारी संपादक

दैनिक जनसत्ता

सेक्टर आठ

नोएडा (उत्तर प्रदेश)

विषय : निजी जीवन में स्टिंग ऑपरेशन के दखल के संदर्भ में

महोदय!

मैं इस पत्र से आपका ध्यान लगातार हो रहे निजी चैनलों के स्टिंग ऑपरेशन की ओर दिलाना चाहता हूँ। बेशक स्टिंग ऑपरेशन खोजी पत्रकारिता का अहम हिस्सा है। इससे समाज में चोरी-छिपे हो रहा भ्रष्टाचार उजागर होता है। लेकिन कभी-कभी सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने के लिए कथित स्टिंग ऑपरेशन निजी जीवन पर आधारित हो जाते हैं। इससे समाज का कोई भला नहीं होता, उलटे नुकसान होता है। अगर किसी के निजी जीवन में झाँका जाता है तो यह निश्चित रूप से मौलिक अधिकार का हनन है। इस दृष्टि से सरकार को निजी चैनलों पर नियंत्रण के लिए कड़े कानून बनाने चाहिए। अगर कोई चैनल किसी के निजी जीवन में झाँकता है तो उस पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए।

सधन्यवाद

सुरेन्द्र गुप्त

महामंत्री

मोलिक अधिकार सुरक्षा समिति

लखनऊ।

Leave a Reply