मित्र को समय का महत्त्व बताते हुए पत्र।
Mitra ko Samay ka Mahatva batate hue Patra
चौड़ा बाजार,
फाजिल्का।
16.6.20…..
प्रिय कमलेश,
नमस्ते।
मैंने कल ही आपके मित्र का पत्र प्राप्त किया, जिसमें उसने शिकायत की है कि आप पढ़ाई की तरफ ध्यान कम देते हो और बहुत-सा समय आवारा टाईप के लड़कों के साथ बिता देते हो। ऐसा पढ़कर मुझे दुःख हुआ है। आपके मित्र ने मुझे सलाह दी है कि आप इसे समझाएं।
प्रिय मित्र मैं आपको इस पत्र के माध्यम से समय के महत्त्व को समझाने जा रहा हूँ। आशा है आप मेरी बातों पर ध्यान दोगे और बुरा न मानोगे। समय अमूल्य धन है, इसकी कीमत को पहचानो। जो समय की कद्र नहीं करता वह आयु भर पछताता रहता है। बीता हुआ समय कभी लौटता नहीं। विद्यार्थी जीवन में तो इसका बड़ा महत्त्व है। यदि आपको सहपाठी आपसे आगे निकल गए तो इसकी भरपाई कौन करेगा ? याद रखो समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता। समय के महत्त्व को समझने वाले की सफल होते हैं। विद्यार्थी जीवन में तो समय बड़ा महत्त्व है। समय पर किया गया कार्य मनुष्य के जीवन को सुखमय बनाने में सहायक सिद्ध होता है।
मुझे पूर्ण आशा है कि कि तुम अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को तथा अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए समय के महत्त्व को समझोगे। अपनी दिनचर्या को बदलने का प्रयास करोगे। मेरी शुभकामनाएं सदा आपके साथ हैं।
तुम्हारा मित्र
रमणीक।