अपने मित्र को जन्म-दिन पर बधाई-पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन,
शहर
18 अप्रैल, 2011
प्रिय सौरभ,
नमस्कार।
कल ही तुम्हारा पत्र मिला जिसमें तुमने अपने जन्मदिन पर आने का निमन्त्रण दिया है। मैं तुम्हारे जन्मदिन को कैसे भूल सकता हूँ। मुझे प्रसन्नता है कि इस वर्ष भी तुम अपना जन्मदिन पिछले वर्ष की भान्ति धूमधाम से मना रहे हो।
मित्र ! मेरी ओर से तुम्हे जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयाँ । मेरी ईश्वर से यही कामना है कि वह तुम्हें दीर्घायु करे और तुम जीवन में सफलता प्राप्त करते रहो। मुझे इस बात का खेद है कि तुम्हारे जन्मदिन पर इस बार उपस्थित न हो सकूँगा क्योंकि इसी दिन मेरे भाई की शादी है और सारी व्यवस्थाएँ पूरी करनी हैं। कृप्या मेरी शुभ कामनाएं स्वीकारकरें।
पूज्य पिता जी, माता जी को सादर प्रणाम।
तुम्हारा अभिन्न हृदय
रघुनाथ।