Hindi Letter for “Mitra ko Janamdin ke Uphar ke liye Dhanayavad Patra”,”मित्र को जन्म दिवस पर भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद पत्र” Hindi letter for Class 9, 10, Class 12 and B.A Others.

मित्र को जन्म दिवस पर भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद पत्र

 

परीक्षा भवन,

दिनांक..

प्रिय राहुल,

सप्रेम नमस्ते ।

मुझे पूर्ण आशा थी कि इस बार तुम जन्म दिवस पर बधाई देने के लिए अवश्य आओगे ; पर ऐसा नहीं हुआ। तुम्हारी उपस्थिति के स्थान पर सुन्दर उपहार, मिला ‘सचित्र विश्व उक्ति कोश’ का।

तुम्हारी अनुपस्थिति का कारण मुझे उचित-सा लगा। इसलिए तुम्हारे प्रति कोई शिकायत नहीं रही। इंसान परिस्थितियों का सेवक होता है, सो तुम भी स्वयं को उनसे न बचा सके। जब-जब मैं उक्तियाँ पढ़ता हूँ तब-तब तुम्हारा चेहरा मेरी आँखों के सामने नाच उठता है। तुमने उस संजीवनी बूटी का मुझे उपहार दिया है, जो जिन्दगी भर मुझे प्रकाश प्रदान करती रहेगी। इसके लिए तम बधाई के पात्र हो।

घर में सब को यथायोग्य नमस्कार व छोटों को प्यार।

तुम्हारा मित्र,

पवन

Leave a Reply