मित्र की बहन के विवाह में अनुपस्थिति के लिए क्षमा याचना पत्र।
परीक्षा भवन
दिनांक……
विषय : बहन के विवाह में अनुपस्थिति के लिए क्षमा याचना
प्रिय सुरेश।
नमस्कार।
मुझे बेहद अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आपकी बहन निर्मला के विवाह समारोह में शामिल नहीं हो पाया। वस्तुतः उसी दिन मेरी परीक्षा थी और परीक्षा देकर अमृतसर से दिल्ली आना संभव न था। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनका जीवन मंगलमय व्यतीत हो। अगले रविवार मैं आपसे मिलने दिल्ली आ रहा हूँ, मिलकर बातें करेंगे। माता-पिता को प्रणाम।
तुम्हारा
कमलेश शुक्ला