Hindi Letter for “Mitra ke Hockey Team ka Captain Chune jane par badhai patra”,”हॉकी टीम का केप्टेन बनने पर मित्र को बधाई पत्र।”

भावी उन्नति के लिए शुभकामनाएँ

परीक्षा भवन

दिनांक……

 

विषय: हॉकी टीम का केप्टेन बनने पर बधाई पत्र।

प्रिय नवल!

आज सुबह ही तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम्हें पूरे उत्तर प्रदेश हॉकी टीम का कैप्टेन बना दिया गया है। यह तुम्हारी बड़ी उपलब्धि है। बरसों की तुम्हारी मेहनत रंग लाई। मैं इस उपलब्धि पर तुम्हें बधाई देता हूँ और तुम्हारे प्रगतिशील जीवन की शुभकामनाएँ करता हूँ।

तुम्हारा

काशीराज

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश)

Leave a Reply