Hindi Letter for “Mayor ko Shikayat Patra”,”महापौर को शिकायती पत्र” Hindi letter for Class 9, 10, Class 12 and B.A Others.

महापौर को शिकायती पत्र

प्रतिष्ठा में

श्रीयुत महापौर,

नगर-निगम,

दिल्ली ।

मान्यवर महोदय,

सविनय निवेदन है कि आजकल नलों में अत्यधिक गंदला पानी आ रहा है। मैं इस विषय में तत्सम्बंधी अधिकारियों के ध्यान की भी आकृष्ट कर चुका हूँ। खेद के साथ लिखना पड़ रहा है कि उन्होंने इस ओर किंचित मात्र भी ध्यान नहीं दिया है। आप से सानुरोध प्रार्थना । है कि आप इस ओर यथाशीघ्र ध्यान दें; अन्यथा इस दूषित जल के प्रयोग से यहाँ के सभी वासी रोगों के शिकार हो जाएँगे। आजकल इस क्षेत्र में पेचिश तथा विसूचिका आदि रोगों का जोर है। मुझे लगता है कि इन रोगों का कारण यह दूषित जल ही है जो आप के विभाग की ओर से नलों में दिया जा रहा है।

आशा है कि आप मेरी प्रार्थना पर ध्यान देकर शीघ्रातिशीघ्र कदम उठायेंगे।

विनीत,

क ख ग

मंत्री

जन कल्याण समिति

दिनांक……

Leave a Reply