Hindi Letter for “Gande Pani ki Samasya ke liye Pradushan Niyantrak Vibhag ko patra”,”गंदे पानी की समस्या के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग को पत्र”

प्रदूषण नियंत्रण विभाग को पत्र

परीक्षा भवन

दिनांक…

सेवा में,

मुख्य अधिकारी,

प्रदूषण नियंत्रण विभाग,

गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश)।

विषय : औद्योगिक संस्थान का गंदा पानी नवी दूषित करने के संदर्भ में

महोदय!

मैं आपका ध्यान गाजियाबाद महानगर में बढ़ते प्रदूषण की ओर दिलाना चाहता हूँ। हमारा नगर हिंडन नदी के किनारे बसा है। शहर में बहुत-से कारखाने ऐसे हैं जिनका दूषित पानी नदी में गिर रहा है परिणामत: नदी दूषित हो रही है। यही पानी साफ कर विभिन्न उपकरणों से महानगर में भेजा जा रहा है। दूषित पानी में विभिन्न रासायनिक पदार्थ मिले होते हैं जो साफ जल को दूषित कर रहे हैं। यही नहीं, इस पानी से भूमि प्रदूषित हो रही है और वायु भी प्रदूषित हो रही है।

आपसे निवेदन है कि इस संदर्भ में शीघ्र से शीघ्र से कार्रवाई की जाए ताकि शहरवासियों को इससे जल्द निजात मिल सके।

भवदीय

शंकर लाल पुरोहित

अध्यक्ष

गाजियाबाद स्वच्छ भारत मिशन

Leave a Reply