Hindi Letter for “Fee Maf karane ke liye Principal ko Prarthna Patra”, “फीस माफ करने के लिए स्कूल के मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र” for class 7, 8, 9, 10, and 12.

अपने स्कूल के मुख्याध्यापक को एक प्रार्थना-पत्र लिखें जिसमें फीस माफ करने की प्रार्थना की गई हो।

सेवा में

 

मुख्याध्यापिका,

सरकारी हाई स्कूल,

अमृतसर।

 

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कल की आठवीं (ए) का छात्र हूँ। मेरे पिता जी किसी दुकान पर नौकरी करते हैं। उनकी मासिक आय 1000 रु. है। हमारे परिवार में छ: सदस्य हैं तथा परिवार में पिता जी अलावा कोई ओर कमाने वाला नहीं है। आर्थिक कठिनाई के कारण वे मेरी फीस देने में असमर्थ हैं।

मैं अपनी कक्षा में सदा प्रथम आया। खेल-कद में भी मैंने कई पुरस्कार जीते हैं। अत: आपसे प्रार्थना है कि मुझे पूर्ण शुल्क मुक्ति प्रदान करने का कृपा * जिससे कि मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकू। इस कृपा के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

सुमीर।

Leave a Reply