Hindi Letter for “Dak ki avyavastha ke sambandh me Postmaster ko Shikayat Patra”, “डाक की अव्यवस्था के सम्बन्ध में पोस्टमॉस्टर को शिकायती पत्र”

डाक की अव्यवस्था के सम्बन्ध में पोस्टमॉस्टर को शिकायती पत्र

प्रतिष्ठा में।

श्रीयुत डाकपाल,

जनरल पोस्ट ऑफिस,

कशमीरी गेट, दिल्ली-110006

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरे क्षेत्र में डाक बड़े विलम्ब से वितरित होती है। पत्र वितरण में भी पत्रवाहकों के द्वारा उपेक्षा और असावधानी बरती जाती है। फलतः पत्र तो देर से मिलते ही हैं, कभी-कभी ऐसा होता है कि रजिस्ट्री पत्रों के मिलने में भी बाधा उपस्थित होती है। आप से प्रार्थना है, आप पत्रवाहकों को अपने कर्तव्यपालन के लिए आदेशित करें।

आशा है, आप इस ओर यथाशीघ्र ध्यान देंगे।

सधन्यवाद,

भवदीय,

कमल

 

नई मार्केट, नई सड़क,

दिल्ली-110006

दिनाक….

Leave a Reply