कक्षा की कठिनाई के सम्बन्ध में प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र ।
श्रीयुत प्रधानाचार्य,
भारतीय विद्या भवन,
कस्तूरबा गाँधी मार्ग,
नई दिल्ली-110001
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा नवम ‘अ’ का मानीटर होने के नाते आपका ध्यान अपनी कक्षा की ओर दिलाना चाहता हूँ। कहने के लिए तो वहाँ दो पंखे और दो टयूबें तथा एक दो सौ वॉट का बल्ब लगा है; किन्तु तेज गरमी पड़ने पर भी वे पंखे चलते नहीं और टयूबे भी केवल टिमटिमाती ही हैं। ऐसी स्थिति में चालीस छात्रों का पढ़ने में भी मन नहीं लगता। दूसरे रोशनी कम होने से बोर्ड पर लिखा भी नहीं पढ़ा जाता। प्रथम आवधिक परीक्षा भी निकट ही है। अत: आप से विनम्र निवेदन है कि यथाशीघ्र ही कक्षा की कठिनाइयों को दूर करवाएँ ताकि छात्र पढ़ाई में अपना मन लगा सकें।
सधन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रोहित
दिनांक………..