Hindi Letter for “Chote Bhai ko Raksha Bandhan ke sambandh me Patra”,”छोटे भाई को रक्षाबंधन के सम्बन्ध में पत्र” Hindi letter for Class 9, 10, Class 12 and B.A Others.

छोटे भाई को रक्षाबंधन के सम्बन्ध में पत्र

45 ‘अ’, सैक्टर 19

नौएडा (उ०प्र०)

दिनांक 23 अगस्त,………

प्रिय अंकित,

प्रसन्न रहो !

आशा है तुम पूर्णतया स्वस्थ होगे । मैं इस पत्र के साथ तुम्हारे लिए स्नेह सूत्र राखी भेज रही हैं। स्वयं न आ सकने का मुझे अत्यन्त दु:ख है। अत्यन्त विवशता के कारण ही मैं नहीं आ सकी हूँ।

भय्या ! रक्षाबंधन एक महान् और पवित्र पर्व है। इस पर्व पर रक्षा के धागों में बहन का प्यार और मंगल कामनाएँ एकत्र करके कलाइयों में बाँधने की प्रथा युगों-युगों से इस देश में है। मैं भी अपनी मंगलकामनाओं के साथ यह राखी भेज रही हूँ। तुम इसे अवश्य अपनी कलाई में बाँध लेना।

प्रभु ! तुम्हें सुखी एवं स्वस्थ रखें । तुम्हारी प्रगति के चिन्तन में,

तुम्हारी स्नेहमयी बहन,

संगीता

Leave a Reply