Hindi Letter for “Chote Bhai ko Air Force me Bharti hone ki Prerna dete hue Patra ”, “छोटे भाई के वायु सेना में भर्ती होने की प्रेरणा देते हुए पत्र” for class 7, 8, 9, 10, and 12.

अपने छोटे भाई के वायु सेना में भर्ती होने की प्रेरणा देते हुए एक पत्र लिखें।

Chote Bhai ko Air Force me Bharti hone ki Prerna dete hue Patra 

 

110 पुरानी सब्जी मण्डी,

दीना नगर

दिनांक : 5 अगस्त 20…..

 

प्रिय अनुज रजनीश,

शुभ आर्शीवाद।

आज ही मुझे आपका मिला कि अपने 10+2 परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास कर ली है। मेरी और से आपको हार्दिक बधाई।

10+2 की परीक्षा पास करने के बाद आपका क्या विचार है। आप चाहों तो कॉलेज में प्रवेश ले सकते हो अथवा किसी तकनीकी पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर शिक्षा को आगे जारी रख सकते हो। वैसे मेरी सलाह है कि तुम भारतीय वायु सेना में भर्ती होने का प्रयत्न करो। आपका स्वास्थ्य भी अच्छा है। आपका कद भी 6 फीट के लगभग है। आपकी रूचि भी सेना में है। हमारे पिता जी भी वायु सेना में एक उच्च अधिकारी हैं। आप की वायु सेना में भर्ती होकर मातृभूमि की सेवा कर सकते हो। वहाँ रह कर आप अपना भविष्य भी सुधार सकते हो। आप वहाँ पर अपनी पढ़ाई बी जारी रख सकते हो। वायु सेना में अच्छा वेतन, भत्ता और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। सच्च बात तो यह है कि वायु सेना का एक गौरवपूर्ण इतिहास है और उनके सैनिकों को सर्वत्र सम्मान मिलता है।

आशा है आप मेरी सलाह पर ध्यान दोगे और वायु सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करोगे। पूज्य माता जी एवं पिता जी को प्रणाम।

आपका भ्राता

गगन

Leave a Reply