Hindi Letter for “Accountant ki Job ke liye Aavedan Patra”,”लेखाकार पद के लिए आवेदन पत्र” Hindi letter for Class 9, 10, Class 12 and B.A Others.

लेखाकार पद के लिए आवेदन पत्र।

प्रतिष्ठा में

श्रीयुत प्रबंधक,

सर्वश्री हरबंस बुक डिपो,

नई मार्केट, नई दिल्ली-110006

महोदय,

9 दिसम्बर, 2000 के दैनिक राष्ट्रीय सहारा में प्रकाशित आपके विज्ञापन से प्रेरित होकर लेखाकार पद के लिए अपनी सेवाएँ प्रस्तुत पर रहा हूँ। मेरी शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव निम्न प्रकार हैं:

शैक्षणिक योग्यता:

  1. एम० कॉम० द्वितीय श्रेणी, दिल्ली विश्वविद्यालय
  2. लेखाकार परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की।

अनुभव: मैं दो वर्ष तक स्थानीय प्रकाशन संस्थान में लेखाकार पद पर कार्य कर चुका हूँ और इस समय मैं ‘साहित्यायन’ हौजखास में लेखाकार पद पर एक वर्ष से कार्य कर रहा हूँ।

मैं पच्चीस वर्षीय स्वस्थ युवक हूँ। मेरा परिवार दिल्ली का एक प्रतिष्ठित परिवार है। मेरे चाचा सिण्डीकेट बैंक कशमीरी गेट में मैंनेजर हैं। यदि आप मुझे अपनी संस्था में सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे. तो मैं अपने श्रम एवं योग्यता द्वारा आप को संतुष्ट करने में कोई कसर न उठा रखूँगा ।

आपने अपने विज्ञापन में इस पद का वेतनमान 3500-50-5000 लिखा है। मैं इस समय 3550 रुपये वेतन ले रहा हूँ। मेरे स्वामी मुझ से प्रसन्न हैं। घर से यह कार्यालय दूरी पर है। आने-जाने में दो घंटे: लग जाते हैं। इस कारण मैं घर के पास की कोई संस्था देख रहा हूँ। यदि आप मुझे आरम्भ में 3600 रुपये वेतन दें, तो मैं सहर्ष आपकी सेवा के लिए उद्यत हो जाऊँगा।

प्रमाणपत्रों तथा अनुशंसापत्रों की सच्ची प्रतिलिपियाँ इस प्रार्थनापत्र के साथ संलग्न हैं।

आपका विश्वासभाजन,

क ख ग

संलग्न: 3 प्रतिलिपियाँ।

दिनांक 12, दिसम्बर, 2000

Leave a Reply