रेडियो के निदेशक को सुझाव सम्बन्धी पत्र
प्रतिष्ठा में
श्रीयुत निदेशक, आकाशवाणी,
आकाशवाणी भवन, संसद मार्ग,
नई दिल्ली-110001
महोदय,
आपके दिल्ली केन्द्र से ग्रामीण भाइयों के लिए जो कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है, उसे मैं नियमित रूप से सुनता है। आप का कार्यक्रम और भी रुचिकर बन सकता है, यदि आप मेरे सुझावों की ओर ध्यान दें।
प्राय: देखा गया है कि आपके इस कार्यक्रम में ग्रामीण संगीत पर विशेष बल दिया जाता है या ग्राम सम्बन्धी बातें ही रखी जाती हैं। इस संदर्भ में मैं कहना चाहूंगा कि आज सामाजिक व राजनैतिक चेतना बढ़ने के साथ-साथ ग्रामीण भाइयों की रुचियों में भी परिवर्तन आ चुका है। वे भी आधुनिक संगीत और ज्ञानचर्चा को पंसद करने लगे हैं। इस कार्यक्रम में उनकी इस रुचि का भी ध्यान रखना चाहिए। उनके लिए जो नाटक या कथाएँ प्रसारित की जाती हैं, उनके विषय का प्रतिपादन सरल भाषा में ऐसा होना चाहिए कि जो बचकाना न लगे।
आशा है कि आप मेरे सुझावों को उचित मानकर, कार्यक्रमों को नई दिशा प्रदान करेंगे।
भवदीय,
क ख ग
दिनांक…