Hindi Letter Example on “Vishva Pustak mele me Gandhi Sahitya ke prachar hetu aavedan patra”.

विश्व पुस्तक मेले में गाँधी दर्शनसे संबंधित स्टाल में गाँधी साहित्य के प्रचार के लिए कुछ युवक-युवतियों की आवश्यकता है। आप अपनी योग्यताओं और रूचियों का विवरण देते हुए गाँधी-स्मृतिसंस्था के अध्यक्ष को आवेदन पत्र लिखिए ।

सेवा में

अध्यक्ष जी

गाँधी स्मृति-संस्था

दिल्ली

दिनांक : 20 सितम्बर, 20xx

विषय : विश्व पुस्तक मेले में गाँधी साहित्य के प्रचार हेतु आवेदन।

महोदय,

मुझे अपने मित्र से ज्ञात हुआ कि विश्व पुस्तक मेले में ‘गाँधी दर्शन’ से संबंधित स्टाल में गाँधी-साहित्य के प्रचार हेतु कुछ युवक-युवतियों की आवश्यकता है। मैं स्वयं को इस कार्य के लिए प्रस्तुत करती हूँ क्योंकि मुझे प्रचार-प्रसार में अत्यधिक रूचि है ।

मेरी वैयक्तिक योग्यताओं से संबंधित विवरण निम्नलिखित है-

नाम:                           मनीषा सिंह

पिता का नाम:             श्री राजेश सिंह

जन्म-तिथि :                 10 मार्च, 1983

पता :                          मकान न० 452/2, गली नं० 3, मोती बाग, नई दिल्ली।

शैक्षणिक योग्यताएँ : सैकेंडरी-1998. सी.बी.एस.ई. (दिल्ली)-62% अंक

सीनियर सैकेंडरी – 2000, सी.बी.एस.ई (दिल्ली) – 65% अंक

बी.ए-2003 दिल्ली विश्वविद्यालय-58% अंक

मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि यदि मुझे इस कार्य को करने का अवसर प्रदान किया गया तो मैं पूरी लगन और ईमानदारी से काम करूँगी।

सधन्यवाद

भवदीया

मनीषा सिंह

संलग्नक- शैक्षिक योग्यताओं की प्रमाणित प्रतिलिपियाँ ।

Leave a Reply