Hindi Letter Example on “Vahno ko khada karne ki bhumigat vyavastha aur uske labh batate hue patra”.

वाहन खड़ा करने की भूमिगत व्यवस्था एवं लाभों से अवगत कराते हुए नवभारत टाइम्सके संपादक को पत्र लिखिए।

142, एम ब्लाक

सरोजिनी नगर

दिल्ली

दिनांक : 15 जनवरी, 20xx

सेवा में

संपादक महोदय

नवभारत टाइम्स

7, बहादुरशाह जफ़र मार्ग

नई दिल्ली-110002

विषयः वाहन खड़ा करने की भूमिगत व्यवस्था तथा उसके लाभों के वर्णन हेतु।

महोदय,

हमारे क्षेत्र सरोजिनी नगर में वाहनों की पार्किंग की समस्या दिनों-दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। सरोजिनी मार्केट यहाँ का प्रसिद्ध मार्केट होने के कारण अति व्यस्त रहता है। दूर-दूर से खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। जो वाहनों से आते हैं वे यत्र-तत्र अपने वाहन खड़े कर जाते हैं। पूरे क्षेत्र में यातायात की जटिल समस्या के दर्शन आपको रोज ही होंगे। इन सभी समस्याओं को देखते हुए एन. डी. एम सी. ने एक भूमिगत पार्किंग बना रखी है। दुःख इस बात का है कि आने वाले इस पार्किंग में अपने वाहन न ले जाकर इधर-उधर सड़कों पर, गलियों में खड़ी कर देते हैं। अगर वो इस पार्किंग का लाभ उठाएं तो सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और दमघोंटु यातायात से जनता को मुक्ति भी मिलेगी।

अतः आपसे अनुरोध है कि अपने पत्र के माध्यम से जनता को इस पार्किंग का लाभ उठाने के लिए जागरूक करें।

धन्यवाद

भवदीय

अनिल कुमार ठाकुर

Leave a Reply