स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपकी कालोनी में बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम की प्रेस विज्ञप्ति किसी समाचार-पत्र के संपादक को भेजते हुए प्रकाशन के लिए निवेदन कीजिए।
परीक्षा भवन
दिनांक :…
सेवा में
संपादक महोदय
नवभारत टाइम्स
7 बहादुरशाह जफर मार्ग,
नई दिल्ली – 110002
विषय : प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित करने हेतु पत्र ।
मेरा नाम आकाश जैन है। मैं अपनी कॉलोनी के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किए गए कार्यक्रम की प्रेस-विज्ञप्ति • आपके समाचार-पत्र में प्रकाशित करवाना चाहता हूँ। आपका समाचार-पत्र एक लोकप्रिय समाचार-पत्र है। दिल्ली के अधिकतर घरों में इसकी पहुँच है। आपके माध्यम से हमारी प्रेस-विज्ञप्ति लोगों द्वारा पढ़ी जाए। यही हमारा लक्ष्य है। 15 अगस्त को हमारे क्षेत्र के एम.एल.ए. मुख्य अतिथि के रूप में हमारे कार्यक्रम में पधारे थे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक और मार्गदर्शन करने वाले शब्दों से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इसके पश्चात् उन्होंने समारोह में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया था। अतः आपसे निवेदन है कि इस प्रेस-विज्ञप्ति को अपने समाचार-पत्र में प्रकाशित करें। हमारा सहयोग करें। आपके सहयोग से हमारे कार्यकर्त्ताओं का उत्साह बढ़ेगा ।
सधन्यवाद
सचिव (आर.डब्ल्यू.ए.)
द्वारका