Hindi Letter Example on “Recess Period me School ke bahar rehdi walo dwara junk food bechne par patra”.

विद्यालय के गेट पर मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की शिकायत करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर उन्हें रोकने का अनुरोध कीजिए।

सेवा में

प्रधानाचार्य जी

राजकीय उच्चतम बाल विद्यालय

राज नगर, पालम, दिल्ली

दिनांक……………

विषय : मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की शिकायत करते हुए पत्र ।

महोदया,

मेरा नाम नेहा प्रियदर्शनी है। मैं कक्षा 10वीं सी. में पढ़ती हूँ। मैं आपका ध्यान मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की ओर आकृष्ट कराना चाहती हूँ। बच्चे इसे खाकर बीमार पड़ रहे हैं। हमारे स्कूल में कैंटीन न होने के कारण बच्चे इसे खाने को विवश हैं।

अतः आपसे प्रार्थना है कि आप यथाशीघ्र इस विषय पर ठोस कदम उठाएँ। आपके इस कार्य के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या,

नेहा प्रियदर्शनी

दसवीं सी.

Leave a Reply