रेल यात्रा में सामान चोरी हो जाने की सूचना देते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए।
416 बुराड़ी
नई दिल्ली
दिनांक : ….
सेवा में
प्रधान पुलिस अधिकारी
विषय-ट्रेन में हुए सामान की चोरी होने की रिपोर्ट लिखने हेतु शिकायती पत्र ।
श्रीमान जी,
मेरा नाम अशोक यादव है। मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली रेलवे स्टेशन से कोलकाता (हावड़ा) जा रहा था। मेरे पास एक अटैची और दो छोटे बैग थे। अटैची में मेरे 10 हजार रूपए और कपड़े रखे हुए थे, एक बैग में खाने का सामान तथा दूसरे बैग में आवश्यक कागजात रखे हुए थे ।
दिल्ली से हम ट्रेन में अपनी बर्थ में आकर बैठ गए। सफर में हमारे साथ दो युवक भी थे। दोनों संभ्रान्त परिवार के लग रहे थे। उन्होंने हमें बताया कि वह दोनों भाई है। ट्रेन में वह हमारे साथ पूरी तरह से घुलमिल गए। चूँकि वह देखने में अच्छे घर के लग रहे थे। अतः हमें उन पर शक नहीं हुआ।
कोलकाता आने पर हम लोग सामान समेटने लगे। चूंकि मेरे साथ पूरा परिवार था, तो मैं बच्चों को ट्रेन से उतारने लगा। उन दोनों ने हमारा सामान सहायता हेतु पकड़ लिया परन्तु जब वह ट्रेन से उतरे ही नहीं तो मुझे चिंता हुई। पूरी ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर हमने देखा लेकिन उन दोनों का कुछ पता नहीं चला।
अतः आपसे निवेदन है कि उन दोनों चोरों को शीघ्र पकड़ें ताकि मेरे आवश्यक कागजात मुझे वापस मिल सके।
सधन्यवाद
भवदीय
अशोक यादव