अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को चरित्र प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए प्रार्थना-पत्र लिखें।
सेवा में
प्राधानाचार्य जी
रुद्र विद्यापीठ
यमुना नगर
विषय : चरित्र प्रमाण-पत्र प्रदान करने हेतु ।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विगत वर्ष आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं ‘ब’ का छात्र था। कक्षा रजिस्टर में अनुक्रमांक 22 तथा बोर्ड का नामांक 11250 था। मैंने सी.बी.एस.ई. दसवीं की परीक्षा में 94% अंक भी हासिल किए थे। विद्यालय की छात्र परिषद का मैं उप-प्रमुख था तथा विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि में सदैव बढ़-चढ़ कर भाग भी लेता था। वद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम आकर विद्यालय का नाम भी रोशन कर चुका हूँ।
आपसे अनुरोध है कि मुझे एक चरित्र प्रमाण-पत्र दिया जाए जिसमें मेरी रुचियों तथा सफलताओं का भी उल्लेख हो। आशा है मुझे मेरा वांछित प्रमाण-पत्र यथाशीघ्र भिजवाने की कृपा करेंगे।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी
प्रखर सुशांत
न्यू विलिंगडन कैंप
चाणक्यापुरी