आपके पिता जी ने आपको एक हजार रुपये का मनीआर्डर भेजा है जो अभी तक आपको नहीं मिला है। डाक अधीक्षक को पत्र लिखकर इसकी शिकायत कीजिए।
सेवा में
डाक अधीक्षक
गोल मार्किट
दिल्ली
दिनांक : 25 जून, 20× ×
विषय : मनीआर्डर प्राप्त नहीं होने के संदर्भ में।
महोदय,
मैं छात्रावास में रहती हूँ। गत महीने मेरे पिता जी ने मुझे सैनिक विहार, गोरखपुर से एक हजार रुपये का मनीआर्डर भेजा था, जो आज तक मुझे प्राप्त नहीं हुआ है। इसकी रसीद संख्या 40725 है। यह 11 मई को भेजा गया था। मुझे छात्रावास शुल्क जमा करवाने के लिए रूपयों की सख्त आवश्यकता है।
आपसे अनुरोध है कि इसकी तुरंत जाँच करवाएं जिससे मुझे यह मनीआर्डर शीघ्रातिशीघ्र प्राप्त हो सके।
धन्यवाद
प्रार्थी
आन्या ठाकुर
364, ब्लॉक डी.
पाटलिपुत्र छात्रावास
जानकी नगर
दिल्ली