Hindi Letter Example on “Parivahan Vibhag ko aapke Vidhyalaya me Jane Ke liye Bus seva ke liye Patra”.

आपको विद्यालय जाने के लिए जाने-आने की सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है। अपने क्षेत्र के परिवहन अधिकारी को एक नई बस-सेवा चालू करने के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए ।

364, जानकी अपार्टमेंट

द्वारका, दिल्ली

सेवा में

अध्यक्ष महोदय

दिल्ली परिवहन निगम

परिवहन एस्टेट, नई दिल्ली

दिनांक : 9 अक्टूबर 2017

विषय-परिवहन निगम के अध्यक्ष को बस सुविधा के लिए पत्र ।

महोदय,

मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान द्वारका सेक्टर-22 के निवासियों की बसों की समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। मेरा विद्यालय यहाँ से काफी दूर है। मुझे रोज विद्यालय जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सर्दियों के मौसम में सुबह अत्यंत धुंध के कारण मुझे रोज विद्यालय पहुँचने में देर हो जाती है। दिल्ली परिवहन निगम ने यहाँ से एक भी बस की सीधी बस सुविधा नहीं दी है। सभी विद्यार्थियों और कार्यालय जाने वालों की एक ही परेशानी है। आपसे अनुरोध है कि कुछ बसों को मोहन गार्डन तक बढ़ाने की कृपा की जाए। हम सभी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद

भवदीय

विष्णु मिश्र

Leave a Reply