Hindi Letter Example on “Metro Train ke karmiyo ki imandari ki prashansa karte hue patra”.

यात्रा करते समय मेट्रो में छूट गए अपने बैग और मोबाइल को मेट्रो कर्मचारी द्वारा आपको वापस भेज दिए जाने पर उसकी ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए प्रबंधक को एक पत्र लिखिए।

सेवा में

प्रबंधक

दिल्ली मेट्रो

दिनांक : 15 दिसम्बर, 20xx

विषय : मेट्रो कर्मीयों की ईमानदारी की प्रशंसा करने हेतु।

महोदय,

तीन दिन पहले मैं मेट्रो में कश्मीरी गेट से सुभाष नगर जा रहा था। यात्रा करते समय मेरा बैग तथा मोबाइल मेट्रो में ही रह गए। मेरे बैग में मेरा पहचान पत्र, आधार कार्ड तथा अन्य महत्त्वपूर्ण प्रपत्र थे, परन्तु आज मुझे मेरा बैग तथा मोबाइल कोरियर द्वारा मिल गए।

मेट्रो कर्मचारी के इस प्रशंसनीय कार्य के लिए आपको हार्दिक धन्यवाद देता हूँ तथा उस कर्त्तव्यनिष्ठ कर्मचारी का भी हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।

भवदीय

राजीव निगम

5-बी, कश्मीरी गेट,

दिल्ली

Leave a Reply