Hindi Letter Example on “Library me Hindi Vishay sambandhi Magazines mangwane hetu patra”.

प्रधानाचार्य को आवेदन लिखें जिसमें पुस्तकालय में कुछ और हिंदी पत्रिकाएँ मँगाने के लिए निवेदन किया गया हो।

सेवा में

प्रधानाचार्य

आदर्श पब्लिक स्कूल

दिल्ली

विषय : पुस्तकालय में हिंदी विषय संबंधी पत्रिकाएँ मंगाने हेतु निवेदन ।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी विषय संबंधी पुस्तकों का नितांत अभाव है। इसमें हिंदी विषय संबंधी जितनी भी पुस्तकें हैं वे बहुत पुरानी है। हिंदी साहित्य काफी समृद्ध है। आजकल दूसरी भाषाओं से अनुवादित होकर काफी अच्छी किताबें आई है। उन किताबों से हमें भी काफी ज्ञान मिलेगा। हिंदी कविता-कोश में काफी अच्छी कविताओं का संकलन है।

अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि हम सभी विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन के लिए हिंदी साहित्य की कुछ पुस्तकें, कविता- कोष, समसामयिक लेख और वृहद् व्याकरण की कुछ किताबें उपलब्ध कराई जाएँ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

भारत मिश्र

कक्षा-दसवीं

Leave a Reply