स्वास्थ्य-विभाग के लापरवाह रवैये के कारण खाद्य-पदार्थों में मिलावट की समस्या गंभीर होती जा रही है। स्वास्थ्य-विभाग के निदेशक के नाम पत्र लिखकर इस समस्या की ओर ध्यान दिलाते हुए समाज सेवी विजय कुमार झा के नाम से पत्र लिखिए।
जानकी नगर
दिल्ली
सेवा में
निदेशक
स्वास्थ्य विभाग
समस्तीपुर
दिनांक : 18 नबम्बर 20xx
विषय : खाद्य सामग्री में मिलावट की समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराने हेतु।
महोदय,
मैं आपका ध्यान खाद्य-सामग्री में हो रही मिलावट की समस्या की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ। आजकल यह धंधा पूरे जोर-शोर से फल रहा है। दूध-घी तो न जाने कब से नकली खा रहे हैं। मिठाइयों का कारोबार तो पूर्णतया इसी पर आश्रित है। त्योहारों के मौसम में तो यह मिलावटी धंधा पूर्णतया चरम पर जा पहुँचता है। पनीर की शुद्धता भी घटती ही जा रही है। खाद्य तेल में मिलावट का ज़हर कई लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। अब तो मसालों में भी मिलावट पाए जाने लगे हैं। आपसे निवेदन है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाए और पकड़े जाने पर उसी समय दंड देने का प्रावधान हो ताकि मिलावट खोर अपना धंधा बंद करें। आपके विभाग के कुछ कर्मचारी भी इस घृणित कार्य में उनके साथ हैं, उन पर भी त्वरित कार्यवाही की जाए।
सधन्यवाद
भवदीय
विजय कुमार झा
अध्यक्ष
संस्कार भारत