हिंदी विषय को अधिक रूचिकर बनाने के लिए सुझाव देते हुए शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखिए।
सुनीता निवास कटक
सेवा में
शिक्षा अधिकारी
भुवनेश्वर
उड़ीसा
विषय-हिंदी को रूचिकर बनाने के लिए सुझाव ।
महोदय,
निवेदन है कि विद्यालयों में हिंदी भाषा की दशा दिनोदिन चिंतनीय होती जा रही है। प्रायः बच्चे हिंदी लिखने और बोलने से कतराते हैं तथा भाषा का अशुद्ध प्रयोग करते हैं। अध्यापकगण भी कामचलाऊ रवैया अपनाते हैं। उन्हें चाहिए कि हिंदी की सरलता तथा वैज्ञानिकता के विषय में जानकारी देते हुए बच्चों को रोचक ढंग से हिंदी सिखाएं ताकि उनकी रूचि हिंदी सीखने में बढ़े। इस दिशा में शिक्षण सामग्री का प्रयोग करके छात्रों में हिंदी के प्रति रूचि जाग्रत हो सकती है। इस दिशा में संकल्प शक्ति के साथ उतरने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी को तन-मन-धन से काम करना होगा। आपका सहयोग अपेक्षित है।
सधन्यवाद
भवदीय
नवा किशोर साहू
अध्यक्ष
हिंदी प्रचार समिति