Hindi Letter Example on “Doordarshan ke karyakramo me Jeevan mulyo ki bahulta pradan karne wale Program hetu patra”.

आजकल किशोरों के लिए दूरदर्शन पर आ रहे कार्यक्रमों में जीवन मूल्य में प्रेरणा देने वाले कार्यक्रमों की आवश्यकता को बताते हुए संपादक को प्रकाशनार्थ एक पत्र लिखिए।

सेवा में

मुख्य संपादक

दैनिक जागरण

नई दिल्ली

दिनांक : 5 दिसम्बर, 20xx

विषय : दूरदर्शन कार्यक्रमों में जीवन मूल्यों की बहुलता हेतु ।

महोदय,

आजकल किशोरों के लिए दूरदर्शन पर जो कार्यक्रम आते हैं उनमें जीवनमूल्यों की अपेक्षा सतही मनोरंजन ही अधिक दिखाई देता है। इन कार्यक्रमों में नृत्य, गायन, जादू से संबंधित कार्यक्रम या भय उत्पन्न करने वाले सीरियल दिखाए जाते हैं। दूरदर्शन पर किशोरों के लिए कार्यक्रम प्रदर्शित करने चाहिए जिससे उनमें राष्ट्र प्रेम तथा समाज सेवा की भावना जाग्रत हो। ऐसे कार्यक्रम प्रदर्शित होने चाहिए जिससे युवा वर्ग को प्रेरणा मिल सके तथा उनके जीवन का सर्वांगीण विकास हो ।

आशा है आप मेरी बातों पर विचार करेंगे और किशोरों के लिए जीवन मूल्यों से संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण करवाने का विचार करेंगे।

धन्यवाद

भवदीय

उत्तर-

राज सिंह

65, विकासपुरी

दिल्ली

Leave a Reply