डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिकित्सालयों में अपर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं की ओर ध्यान आकृष्ट करने हेतु राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखें।
सेवा में
स्वास्थ्य मंत्री
दिल्ली सरकार
दिल्ली बोर्ड – 2015
विषयः डेंगु और मलेरिया की रोकथाम हेतु ।
महोदय,
आजकल डेंगु और मलेरिया ने फिर से अपना आतंक दिखाना शुरू कर दिया है। डेंगु और मलेरिया से ग्रस्त रोगी अस्पतालों में भीड़ लगा रहे हैं किंतु आज भी इनकी उचित चिकित्सा का प्रबंध नहीं दिखता। मैं आपका ध्यान सरकारी तथा गैर सरकारी चिकित्सालयों की ओर आकृष्ट करते हुए बताना चाहती हूँ कि किस तरह ये मरीजों की अनदेखी कर रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि ये अस्पताल इंतजार कर रहे हैं कि कब हालात बेकाबू हों। जबकि होना तो यह चाहिए था कि सरकारी चिकित्सा विभाग डेंगू और मलेरिया उन्मूलक दवाओं का छिड़काव कराती, गली-गली सघन साफ- सफाई और मुफ्त दवाइयाँ बाँटती और जनता को जागरूक करती।
आपसे प्रार्थना है कि अभी भी इस ओर समुचित ध्यान दें और इस बीमारी पर काबू पाएं।
धन्यवाद
भवदीय
अंकिता पाठक