Hindi Letter Example on “Bus me khoye hue bag ki prapti ke sandharbh me Adhikari ko patra”.

आपके विद्यालय की बस में आपके आवश्यक पत्र, प्रमाण-पत्र आदि से भरा बैग छूट गया है। खोए हुए सामान की प्राप्ति के लिए परिवहन अधिकारी को सूचित करते हुए पत्र लिखिए।

परिवहन अधिकारी को पत्र

सेवा में,

परिवहन अधिकारी,

दिल्ली परिवहन निगम,

नई दिल्ली।

विषय-बैग प्राप्ति के संदर्भ में

महोदय!

सोमवार को मैं दिनांक 23 जुलाई 20 को मैं हमारे विद्यालय के लिए नियुक्त बस डीएल पी बी 2156, बस संख्या तीन से विद्यालय जा रहा था। तेज बारिश हो रही थी। उस दिन मुझे विद्यालय में प्रवेश के समय शुल्क जमा करनी थी और प्रमाण पत्र और दूसरे कागजात जमा करने थे। जल्दी में बैग बस की सीट पर भूल गया। बैग नीले रंग का था। इसमें बैंक की चैक बुक, पास बुक, गत विद्यालय का प्रमाणपत्र, अन्य योग्यता खेल, वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रमाणपत्र, और स्कूल ड्रेस थी। उस दिन न तो मैं विद्यालय में प्रवेश शुल्क जमा करा पाया और न विद्यालय के कक्षा प्रवेश प्रभारी को प्रमाणपत्र व दूसरे कागजात दे पाया। इन काग़जात के बिना न तो मैं स्कूल में प्रवेश ले सकता हूँ और न ही विद्यालय प्रवेश शुल्क जमा करा सकता हूँ। महोदय! मैं आपका आभारी रहूँगा कि यदि आप मेरा बैग नीचे लिखे पते पर भिजवा दें अथवा फ़ोन पर सूचित कर दें।

भवदीय,

आनंद शुक्ल,

बस्ती हरफूल सिंह, दिल्ली

मोबाइल 981156………

Leave a Reply