आपके क्षेत्र में बिजली संकट से आम जनता परेशान है। इसकी शिकायत करते हुए विद्युत विभाग के महाप्रबंधक को पत्र लिखिए।
सेवा में
महाप्रबंधक महोदय
विद्युत विभाग
रोहतक, हरियाणा
दिनांक : 13 दिसम्बर 20xx
विषय : बिजली संकट से आम जनता को परेशानी।
महोदय,
मैं झज्जर का रहने वाला हूँ। हमारे क्षेत्र और निकटवर्ती सभी इलाकों में बिजली की स्थिति अति दयनीय है। बिजली हमेशा आँख मिचौनी खेलती रहती है। कई बार तो जाती है तो पूरे दिन गुल रहती है, फिर सोने के बाद ही आती है। इससे आम जीवन पर गहरा असर पड़ता है। विद्यार्थियों को काफी हानि हो रही है। छोटे कारखाने और कार्यालयों में काम ठप्प ही रहते हैं। सब पूरे दिन इसी आशा में रहते हैं कि कब बिजली रानी के दर्शन हों और कब वो अपने काम पूरे करें।
आपसे प्रार्थना है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान करें।
धन्यवाद
भवदीय
रविन्द्र मलिक
झज्जर