Hindi Letter “Bus me chute saman ka pata lagane ke liye parivahan nigam adhikari ko patra”, “बस में छूटे सामान का पता लगाने के लिए दिल्ली परिवहन निगम के अधिकारी को पत्र”.

बस में छूटे सामान का पता लगाने के लिए दिल्ली परिवहन निगम के अधिकारी को पत्र लिखिए।

Bus me chute saman ka pata lagane ke liye parivahan nigam adhikari ko patra 

 

सेवा में,

प्रबन्ध अधिकारी महोदय,

दिल्ली परिवहन निगम,

गांधी नगर, नई दिल्ली।

महोदय,

निवेदन है कि मैं कल दिनांक 7.7.2011 को प्रात: दस बजे गांधीनगर से बस नं0795 में लाजपत नगर के लिए। सवार हुआ। बस में अत्यधिक भीड़ थी। मैंने अपनी अटैची अपने पास ही रख दी और खड़ा हो गया। लाजपत नगर आने पर अपना अटैची लिए बिना ही मैं उतर गया। रास्ते में अटैची का ध्यान आया। मैं तुरन्त लाजपत नगर गया लेकिन वह बस दोबारा गांधी नगर के लिए निकल चुकी थी। बस का नं० डी० एल० पी० 1508 था। मैंने लाजपत नगर पर सम्बन्धित अधिकारियों से पूछताछ की, पर अटैची का पता न चला। मुझे आशा है कि री अटैची बस के संवाहक ने अपने कार्यालय में अवश्य जमा करवा दी होगी। मेरी अटैची का रंग काला है और वी आई पी कम्पनी की है। उस पर मेरे नाम की चिट भी लगी है जिस पर पूरा पता भी है। अटैची में कुछ कपड़े, पुस्तकें और 500 रु० है।

यदि अटैची आपके कार्यालय में जमा करवाई गईहो तो मुझे सूचित करने की कृपा करें। यदि यह जमा न करवाई गई हो तो उस बस के संवाहक से पूछताछ करके मेरी अटैची ढूंढने का प्रयास करें।

सधन्यवाद,

भवदीय,

राम कुमार वर्मा,

सी० 507

गांधी नगर

दिनांक 8.7.2011

Leave a Reply