अपने क्षेत्र में बिजली के संकट से उत्पंन कठिनाइयों के संबंध में दिल्ली विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखिए।
सेवा में,
अध्यक्ष महोदय,
दिल्ली विद्युत बोर्ड
दिल्ली।
दिनांक 16.3.200…
विषय: विकासपुरी क्षेत्र की बिजली की समस्या के संबंध में।
मान्यवर,
निवेदन है कि हम विकासपुरी क्षेत्र के निवासी हैं तथा आपका ध्यान इस क्षेत्र की बिजली की अव्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहते हैं।
विकासपुरी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति की समस्या अत्यंत गंभीर है। कई-कई घंटों तक बिजली न आने के कारण इस क्षेत्र के निवासियों का जीना मुश्किल हो गया है।
मान्यवर, गर्मी के इस मौसम में इतनी देर तक बिजली के चले जाने से जन-जीवन कितना अस्त-व्यस्त हो जाता है, इसका आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं। विद्यार्थी वर्ग की पढ़ाई नहीं हो पा रही जिसका दुष्प्रभाव उनके परीक्षा परिणाम पर पड़ना स्वाभाविक है। घंटों तक बिजली गुल रहने के कारण इस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की चाँदी हो गई है। आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं। बिजली न आने के कारण व्यापारियों तथा ग्राहकों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
आपसे अनुरोध है कि इस क्षेत्र के निवासियों की इस गंभीर समस्या पर गंभीरता से विचार करके संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दें जिससे इस क्षेत्र के निवासियों को बिजली की उचित आपुर्ति मिलती रहे।
सधन्यवाद
भवदीय
क.ख.ग.
सचिव, विकासपुरी सुधार समिति
नई दिल्ली