Hindi Essay, Story on “Bipat Padi Tab Mani Bhent”, “बिपत पड़ी तब मानी भेट” Hindi Kahavat for Class 6, 7, 8, 9, 10 and Class 12 Students.

बिपत पड़ी तब मानी भेट

Bipat Padi Tab Mani Bhent

 

इसका दूसरा चरण है :

मुकर गया जब देनी आई।

बात अरब देश की है। एक आदमी पेड़ पर खजूर तोड़ने चढ़ा, चढ़ तो गया, पर उतरने में डरा। मनौती मानी कि या अल्लाह, सही-सलामत नीचे पहुंच जाऊं तो तुझे एक ऊँट चढ़ाऊंगा। आधी दूर उतर आने पर बोला, “ऊँट नहीं, एक भेड़ चढ़ा दूंगा।” कुछ और नीचे आ जाने पर भेड़ की जगह मुर्गी कर दी, और बिल्कुल नीचे आने पर तो कपड़ों में से एक चीलर मारकर बोला, ‘जीव के बदले जीव, क्या छोटा क्या बड़ा?’

Leave a Reply