बिपत पड़ी तब मानी भेट
Bipat Padi Tab Mani Bhent
इसका दूसरा चरण है :
“मुकर गया जब देनी आई।“
बात अरब देश की है। एक आदमी पेड़ पर खजूर तोड़ने चढ़ा, चढ़ तो गया, पर उतरने में डरा। मनौती मानी कि या अल्लाह, सही-सलामत नीचे पहुंच जाऊं तो तुझे एक ऊँट चढ़ाऊंगा। आधी दूर उतर आने पर बोला, “ऊँट नहीं, एक भेड़ चढ़ा दूंगा।” कुछ और नीचे आ जाने पर भेड़ की जगह मुर्गी कर दी, और बिल्कुल नीचे आने पर तो कपड़ों में से एक चीलर मारकर बोला, ‘जीव के बदले जीव, क्या छोटा क्या बड़ा?’