मेरी पालतू बिल्ली
Meri Paltu Billi
घरेलू पशु या पक्षी को पालतू कहा जाता है। मेरे घर में एक पालतू बिल्ली है। उसका नाम पिक्सी है। उसकी आँखें हरी हैं एवं शरीर पर सफेद व भूरे बाल हैं। वह बहुत बहादुर है और कुत्तों से भी नहीं डरती। उसे बिस्कुट, दूध एवं मछली बहुत पसन्द हैं। उसे नारियल खाना भी बहुत अच्छा लगता है।
बिल्ली संवेदनशील एवं बुद्धिमान प्राणी है। वह अपने आसपास स्थान एवं स्वयं को साफ़ रखती है। पिक्सी बहुत आज्ञाकारी है। जब भी है विद्यालय या कहीं बाहर से लौटता हूँ, वह सदैव मेरे स्वागत को तैयार रहती है.
हम सारा समय इकट्ठे खेलते हैं। हम एक साथ उछलते, कूदते और भागते हैं। जब वह खुश होती है तो ज़ोर से घुरघुराती है।
वह हमेशा चूहों की तलाश में रहती है मगर चिड़ियों को नहीं मारती। सर्दियों में उसे धूप में बैठना पसन्द है। मैंने अपने कमरे के दरवाज़े में एक खिड़की बनायी हुई है जिसमें से वह जब चाहे मेरे कमरे में आ-जा सकती है।