Hindi Essay, Paragraph on “Mera Priya Phal”, “मेरा प्रिय फल”, Hindi Anuched, Nibandh for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

मेरा प्रिय फल

Mera Priya Phal 

हमारे देश में विभिन्न प्रकार के फल हैं जो भिन्न-भिन्न आकार, आकृति एवं जाति के होते हैं। गर्मी हो या सर्दी, अपनी पसन्द के कई फल खाये जा सकते हैं। फल भिन्न-भिन्न रंगों के होते हैं जिनकी सुगन्ध एवं स्वाद एक-दूसरे से अलग होती है। आम, खुमानी, आलूबुखारा, चेरी, केला, पपीता अंगूर, तरबूज, खरबूजा – ये और बहुत सारे दूसरे फल भी यहाँ देखे सकते हैं।

फल विटामिन, खनिज पदार्थों, लोहा एवं प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं। जहाँ कुछ फल मौसम के होते हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो साल भर पाये जाते हैं। कुछ फल बहुत महँगे होते हैं जबकि कुछ कम पैसों में भी प्राप्त हो जाते हैं। आम एवं चेरी मेरे प्रिय फल हैं। ये मुझे बहुत स्वादिष्ट लगते हैं। आम मुझे हर रूप में अच्छा लगता है – जूस, जैम और अचार आदि। आम की बहुतसी जातियाँ होती हैं: अलफांसो, दशहरी, लंगड़ा एवं सफेदा। भारत में आम की दर्जनों प्रजातियाँ पायी जाती हैं।

Leave a Reply