Hindi Essay, Paragraph on “Dog ek Paltu Janwar ”, “कुत्ता एक पालतू जानवर”, Hindi Anuched, Nibandh for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

कुत्ता एक पालतू जानवर

Dog ek Paltu Janwar 

बहुत-से जानवर इन्सान के अच्छे सहायक एवं मित्र साबित हुये हैं। पर कुत्ता अपनी दोस्ती एवं वफादारी में सबसे आगे है। संसार में सभी जगह कुत्तों को सबसे अच्छा पालतू जानवर माना जाता है।

कुत्ता अपनी दोस्ती की भूमिका कई तरह से निभाता है। पालतू जानवर के रूप में यह एक चौकीदार बनकर घर की रक्षा करता है। यह अन्धों का लारा बन जाता है और मार्गदर्शक भी, अकेले व्यक्ति का यह साथी है और विशेष बात, यह परिवार का एक सदस्य बन जाता है। गली के कत्ते अजनबियों पर भौंककर अपनी वफादारी का सबूत देते हैं। कुत्ता हो चौकन्ना एवं सावधान रहता है।

कुत्ते कई नस्ल के होते हैं। जैसे पोमेरनियन, जर्मन शेफर्ड, एलसेशियन लेबराडोर, ग्रेट डेन्स, पूडल्स, डोबरमैन इत्यादि। इनमें कुछ बड़े आकार के और डरावने होते हैं और कुछ छोटे और मध्यम प्यारे-से झबरे।

कुत्तों में सूंघने एवं सुनने की शक्ति बहुत अधिक होती है। इसीलिये संसार के सभी देश अपराधियों को पकड़ने के लिये उनका प्रयोग करते हैं।

कुत्ता सामान्यतः मांसाहारी जानवर होता है। पर इन्हें शाकाहारी भोजन पर भी पाला जा सकता है। बच्चों की तरह कुत्तों को भी देखभाल एवं प्यार की जरूरत होती है। संक्षेप में, कुत्ता पालने का अर्थ है जीवन भर के लिये एक मित्र बनाना।

Leave a Reply